पटना (Patna) की सड़कों पर ये रोड शो (JP Nadda road show) दिखिए.. पूरे दल-बल और जनसमर्थन के साथ ये पावर शो देखिए... और वो भी देखिए जो दिखाई नहीं दे रहा, का बोले बूझे नाहीं, अरे बबुआ कौनो बात नाहीं, जो नहीं दिख रहा वो हम दिखाते हैं और जो नहीं समझे वो हम समझाते हैं। अगर आप बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के बिहार (Bihar) दौरे को महज़ एक दौरा मान रहे हैं, तो ज़रा दिमाग को झकझोर लीजिए, कांनों से गर्द निकाल लीजिए और आंखों पर छींटे मार नींद उड़ा लीजिए, क्योंकि अब आगे जो आप बिहार में देखने वाले हैं, वो बिहार की राजनीति में शुरू होने जा रहे एक ऐसी संभावित जंग का यल्गार है, जो बीजेपी और जेडीयू (JDU) के बीच आगे देखी जा सकती है।
#JPNadda #PatnaUniversity #JDUBJP
JP Nadda, JP Nadda in Patna, protest against JP Nadda, Nadda go back, Patna University, Patna college, AISA students show black flag, BJP, Nitish Kumar, JDU, lalan singh in jehanabad, lalan singh counter bjp, jehanabad news, jdu preparing 243 seats in bihar, bjp jdu relation, bjp jp nadda in patna, bihar politics, Bihar news, patna news, जेपी नड्डा, बीजेपी, जेपी नड्डा, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़